अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया बनी कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल २०१९ की जूरी मेम्बर

टेलीविजन की क्वीन के तौर पर अपना रुतबा रखनेवाली अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी अब जल्द ही एक रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़ी हैं।‌ दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में वेब शोज़ की दुनिया में कदम रखा था और अपने पहले शो 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' के ज़रिए डेब्यू कर सनसनी मचा दी थी। उनका यह काफ़ी समय से नंबर एक के स्थान पर बना हुआ है। अब वो भारत की ऐसी पहली और एकमात्र अभिनेत्री बन गयीं हैं जिन्हें २०१९ में होनेवाले कार्डिफ़  इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (CIFF) की जूरी के तौर पर चुना गया है। दिव्यांका त्रिपाठी बेथन सैय्यद की अध्यक्षता वाले पैनल 'वूमेन्स इन फ़िल्म्स' की जूरी में भी शामिल होंगी। अन्य पैनलिस्ट्स में हॉलीवुड एक्ट्रेस एन्ना लिने मैकॉर्ड और ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित फ़िल्ममेकर फ़्लोरेंस एईसी का भी शुमार है। इंटरनैशनल डायरेक्टर और CIFF, इंडिया की तमाम गतिविधियों के समन्वयक सुहैल सैय्यद ने दिव्यांका त्रिपाठी की मौजूदगी की पुष्टि की।

इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने कहा, “मैं कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी सदस्य बनने का मौका पाकर बहुत खुश हूं, खासतौर क्योंकि मुझे दुनिया भर में सिनेमा देखने का पहला मौका मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह एक समृद्ध अनुभव होगा, मेरे लिए विभिन्न कंटेंटऔर परफॉरमेंस देखना रोमांचक होने वाला है! ”

दिव्यांका त्रिपाठी द्वारा यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराये जाने के अलावा अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को प्रतिष्ठित गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से भी नवाज़ा जायेगा। इस मौके पर बेथन सैय्यद - एसेम्बली मेम्बर ऐंड चेयर ऑफ कल्चर ऐंड मीडिया (वेल्स), नोमेन जे, फ़्लोरेंस एईसी - ऑस्कर नामित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्ममेकर, वॉरेन - दिग्गज ब्रिटिश निर्देशक कीथ विलियम्स - वीडियो कॉन्सेप्चुअल आर्टिस्ट और जो फ़ेरेरा - ब्रिटिश एक्टर  साल २०१९ के इस कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बतौर जूरी में शामिल होंगे।

इस फ़ेस्टिवल के संस्थापक राहिल अब्बास ने कहा, "एक राष्ट्र के तौर पर वेल्स कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सम्मानित होने वाले तमाम फ़िल्मकारों का हार्दिक स्वागत करता है। उन्होंने अंत में कहा, " हम फ़िल्ममेकरों को वेल्स की ख़ूबसूरती को निहारने और यहां उपलब्ध प्रतिभाओं को खंगालने का निवेदन भी करते हैं।"

कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन २४ अक्टूबर २०१९ से २७ अक्टूबर २०१९ के बीच वेल्स के कार्डिफ़ बे स्थित एतिहासिक पियरहेड बिल्डिंग में  किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Can water kill Coronavirus?

Ajivasan's ACT with Suresh Wadkar, Padma Wadkar, Sonu Nigam, Vijay Prakash et al explores art, commerce and technology of music Ajivasan ACT takes music to newer heights

CINTAA teams up with CPAA Rotary Club of Mumbai Airport District 3141 to organise free medical camp on Independence Day, Anupam Kher attends and shows support