ललित पंडित ने चिरस्थायी मिठास के साथ किया पुराने संगीत को जागृत।

प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने मधुर गीतों और धुनों के उस अविस्मर्णीय युग का वापस एक बार आगाज़ कर दिया है। इस बार कुछ नये गीतों के साथ लौटे है। ललित पंडित के संगीतबद्ध किये गीतों को गाया है लेजेंडरी  सिंगर्स कुमार सानू, अभिजीत भट्टाचार्य, और अलका याग्निक ने, साथ ही में एक गाने को ललित पंडित ने अपनी आवाज दी है। ये सभी तीन रोमांटिक गानें टीवीएफ और एमएक्स प्लेयर पर फ्लेम्स सीज़न २ की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा हैं।  "खामोशिया लबोंपे है, दिल मे हैं जादुगरी" इस गीत को गाया है कुमार सानू और अलका याज्ञिक ने, "कुछ तो दिल ने दिल से कहा हैं" इस गीत को गाया है ललित पंडित ने और "थामे दिल को कब से मै खडा हूँ राहों मे" इस गाने को आवाज दी है अभिजीत भट्टाचार्य इन्होने और गीतकार अलोक रंजन झा ने इन गीतों के बोल लिखे है।


संयोग से, पहले भाग में जतिन-ललित की मूल सदाबहार धुनें पहला नशा, ये वादा रहा सहित अन्य का समावेश किया गया था। इस मौके पर ललित पंडित ने कहा,“फ्लेम्स इस वेब सीरीज के निर्माता, जतिन-ललित के संगीत से प्यार करने वाले युवा हैं। इस सीजन में वे चाहते थे कि मैं ऐसे गानें बनाऊं जो ताज़ा हों और ९० के दशक के संगीत की अमरता को बनाए रखें। वे कुमार सानू, अलका याग्निक और अभिजीत भट्टाचार्य की सधी हुई आवाज चाहते थे। गायक बहुत उत्साहित थे और जब भी आप एपिसोड देखेंगे, तो आप उन अभिनेताओं युवा ऊर्जा और इन तीनों के गायी हुई ताज़ी धुनों का आपस में मेल हो रहा है ऐसा प्रतीत होगा। इसके अलावा, मैंने भी एक गाने को अपनी आवाज़ देने के मोह को रोक नहीं पाया। यह गीत केवल पियानो की धुन के साथ रिकॉर्ड किया गया है और मेरे दिल के बहुत करीब है। ”

Comments

Popular posts from this blog

Digital Star Satish Ray's quirky new avatar in 'Pandeyji Zara Sambhalke!'

Ajivasan's ACT with Suresh Wadkar, Padma Wadkar, Sonu Nigam, Vijay Prakash et al explores art, commerce and technology of music Ajivasan ACT takes music to newer heights

Kabir Bedi braves eight hour car ride to star in The Jangipur Trial